Indian players who got Sold after remaining Unsold IPL Auction: क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग आईपीएल के एक और सत्र का ऑक्शन खत्म हुआ। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को हुए मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के कई खिलाड़ियों पर बोली लगी, तो वहीं कई खिलाड़ियों को अनसोल्ड रहना पड़ा।
इस मेगा ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट है, जिन्हें कोई खरीददार ही नहीं मिला और अनसोल्ड जैसे बुरे सपने का सामना करना पड़ा। ऐसे कुछ खिलाड़ी भी रहे जो पहले राउंड में अनसोल्ड रहे, लेकिन बाद में एक्सीलरेटेड राउंड में सोल्ड हो गए। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जो अनसोल्ड रहने के बाद हुए सोल्ड।
3.अर्जुन तेंदुलकर
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े जीनियस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर से मुंबई इंडियंस में गए। अर्जुन तेंदुलकर को वैसे मेगा ऑक्शन में उनका नाम आने पर पहले तो अनसोल्ड होना पड़ा था। इसके बाद उनका इस बार खेलना मुश्किल हो गया, लेकिन अचानक से ऑक्शन में उनका नाम फिर से आया और वो मुंबई इंडियंस के द्वारा 30 लाख रूपये में सोल्ड हो गए।
2.उमरान मलिक
भारतीय क्रिकेट में अपनी रफ्तार के दम पर कदम रखने वाले युवा स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक जल्द ही फुस्स हो गए। इस स्टार स्पीड गन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत में ही रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया था। लेकिन उमरान मलिक जल्द ही खत्म होने के कगार पर पहुंच गए। उन्हें पिछले सीजन तक तो सनराइजर्स हैदराबाद ने संभाल कर रखा, लेकिन इस बार उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। आईपीएल 2025 ऑक्शन में उमरान पहले तो अनसोल्ड हो गए, लेकिन इसके बाद वो केकेआर के द्वारा 75 लाख रूपये में सोल्ड हो गए।
1.अजिंक्य रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस बार फिर से मेगा ऑक्शन में उतरे। यहां उन्हें लेकर माना जा रहा था कि वो अनसोल्ड रह जाएंगे। रहाणे मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड भी रह गए। जिससे उनकी उम्मीदें टूट गई थी, लेकिन वो एक्सीलरेटेड ऑक्शन में वापस आए और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रूपये में खरीद लिया।