India vs South Africa T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम आज (8 नवंबर) से एक बार फिर से एक्शन मोड में आने वाली है, जहां सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। शुक्रवार को दोनों ही टीमों के बीच पहला टी20 मैच शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जिनकी नजर इस सीरीज में अपने आपको किसी तरह से बेहतर साबित करने की कोशिश पर होगी। इन युवा चेहरों को अपने आपको साबित करने का एक और अवसर प्राप्त हुआ है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए यह सीरीज आखिरी चांस भी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. आवेश खान
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने भारत के लिए 2022 में अपना डेब्यू किया। इसके बाद से उन्हें कुछ मौके पर टीम में चांस मिलता रहा। एक बार फिर से ये तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा है। अब तक आवेश ने 23 टी20 मैचों में मैच 25 विकेट हासिल किए हैं। तेज गेंदबाजी में बढ़ते विकल्पों के कारण आवेश के पास अपनी छाप छोड़ने का आखिरी मौका होगा।
2. जितेश शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को फिर से मौका मिला है। जितेश शर्मा को करीब एक साल पहले डेब्यू का मौका मिला था। लेकिन इसके बाद वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 से भी कम की औसत से 100 रन बनाए हैं। इसके बाद अब जितेश के लिए ये दक्षिण अफ्रीका दौरा अपने आपको प्रूफ करने का अंतिम मौका माना जा सकता है।
1. अभिषेक शर्मा
आईपीएल 2024 में जबरदस्त कमाल दिखाने वाले अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला था। इसके बाद इस युवा स्टार बल्लेबाज ने अपने करियर के दूसरे ही टी20 मैच में जबरदस्त शतक लगाया। अभिषेक को इस तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार माना जा रहा था, लेकिन इसके बाद मिले मौकों पर वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। अभिषेक हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में भी नाकाम रहे। ऐसे में उनके लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ये सीरीज आखिरी मौका साबित हो सकती है।