आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन से पहले इन दिनों मेगा ऑक्शन की तैयारियां चल रही हैं। सबसे बड़ी केशरिच लीग इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल होने वाले सीजन से पहले बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को खिलाड़िय़ों की नीलामी होने जा रही है। इस नीलामी में भारत के साथ ही पूरे विश्व भर के 590 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है।
भारत के कैप्ड, अनकैप्ड, युवा सितारें, अनुभवी बड़े नाम के कई खिलाड़ी ऑक्शन में अपनी संभावना देख रहे हैं। जिसमें भारतीय टीम के कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, जो एक बड़ा नाम और फेम रखते हैं। ऐसे खिलाड़ी यहां पर ऑक्शन में किसी ना किसी टीम के साथ जुड़ने की इच्छा रखते हैं। ऑक्शन में इनके नाम पर भी बोली लगने जा रही है। हालांकि कुछ अनुभवी खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से नीलामी में उनके लिए शायद दिलचस्पी ना दिखाई जाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें शायद मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार ना मिले।
3 भारतीय खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में शायद कोई खरीददार ना मिले
#3 इशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा में अब पहले जैसी धार नजर नहीं आती है। इशांत अपने समय में बहुत ही जबरदस्त तेज गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म काफी डगमगा गया है। भारत के इस तेज गेंदबाज की फिटनेस भी पहले जैसी नहीं रही है। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिल सके हैं। अब कई युवा गेंदबाजों के आने के बाद इशांत शर्मा पर आईपीएल में शायद ही कोई दांव लगे। इशांत ने इस बार अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है। महंगा बेस प्राइस और उनका प्रदर्शन देखते हुए कम ही उम्मीद है कि उन्हें कोई खरीददार मिलेगा।
#2 अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फिलहाल सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे के लिए पिछले कुछ महीनों की बात करें तो उन्होंने काफी ज्यादा निराशा हासिल की है। एक तरफ तो उनसे भारत की टेस्ट उपकप्तानी छीन ली गई, साथ ही उनका फॉर्म भी साथ नहीं दे रहा है। अब तो अजिंक्य रहाणे का भारत की टीम में बने रहना तक मुश्किल हो गया है। ऐसी फॉर्म के साथ वो आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे तो उन्हें भी निराशा ही हाथ लग सकती है। क्योंकि अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी पर अब कोई फ्रेंचाइजी अपना पैसा इंवेस्ट करने से पहले कई बार सोच विचार करेगी।
#1 केदार जाधव
भारतीय टीम के लिए कुछ साल मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालने वाले केदार जाधव पिछले कुछ साल से टीम इंडिया से दूर हैं। 2019 के विश्व कप के बाद से ही जाधव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, साथ ही वो किसी और टूर्नामेंट में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। केदार जाधव की एक ओर तो उम्र बढ़ती जा रही है, और वहीं उनका फॉर्म अब पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं रहा है। आईपीएल में जाधव करीब पिछले 3 सीजन से पूरी तरह से ऑफ कलर दिखे हैं। केदार जाधव इस बार भी ऑक्शन में तो उतरे हैं, लेकिन लगता नहीं है कि ऑक्शन में उन पर कोई टीम अपना पैसा खर्च करना चाहेगी। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है, जो कि उनकी उम्र और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए काफी ज्यादा है और लगता नहीं कि उन्हें कोई खरीददार मिलेगा।