#2 संजू सैमसन
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके पास टी20 प्रारूप के हिसाब से जबरदस्त काबिलियत है। इस चीज को उन्होंने कई बार आईपीएल में साबित भी किया है। हालांकि जब बात अंतरराष्ट्रीय टी20 की होती है तो यहां सैमसन अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए हैं। अभी तक 10 टी20 मैचों में सैमसन के नाम मात्र 117 रन दर्ज हैं। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भी सैमसन टी20 सीरीज में नाकाम साबित हुए थे। सैमसन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता निश्चित तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी पर दांव लगाना पसंद करेंगे।
#1 कुलदीप यादव
एक समय कुलदीप यादव भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने वाले गेंदबाज हुआ करते थे लेकिन 2019 विश्व कप के बाद से ही कुलदीप की गेंदबाजी उस स्तर की नहीं रही। कुलदीप आईपीएल में भी अब केकेआर के मुख्य स्पिनर नहीं हैं, जो साफ़ तौर पर दर्शाता है कि उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। श्रीलंका दौरे पर कुलदीप के पास अच्छा करने का मौका था लेकिन वहां भी यह गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। कुलदीप ने हाल ही में ऐसा कुछ भी खास प्रदर्शन नहीं किया, जिससे चयनकर्ता उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने के बारे में सोचें। ऐसे में इस गेंदबाज को भी स्क्वॉड में शायद शामिल ना किया जाए।