3 Indian Players Could Be Dropped From Next England Test Series : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद कई सारे भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा। जसप्रीत बुमराह के अलावा एक और दो खिलाड़ी ही रहे जिन्होंने टीम के लिए बेहतर किया लेकिन बाकी कई सारे खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे। ऐसे में टीम में इन खिलाड़ियों की जगह पर सवाल उठने लगे हैं।
भारत को अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है और इस सीरीज के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप भी किया जा सकता है।
इन 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से किया जा सकता है ड्रॉप
3.हर्षित राणा
हर्षित राणा को काफी उम्मीद के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन वो उन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में दो मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन इस दौरान वो केवल चार ही विकेट हासिल कर पाए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर्षित राणा का सेलेक्शन उतना अच्छा साबित नहीं हुआ। ऐसे में हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज से ड्रॉप भी किया जा सकता है।
2.अभिमन्यु ईस्वरन
सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईस्वरन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। ईस्वरन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में तो काफी जबरदस्त खेल दिखाया है लेकिन बात जब इंटरनेशनल क्रिकेट की आती है तो उन्हें अभी तक चांस ही नहीं मिला है। अब लगता भी नहीं है कि आगे ईस्वरन को खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि ओपनिंग स्पॉट के लिए कई सारे दावेदार हैं। ऐसे में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईस्वरन ड्रॉप किए जा सकते हैं।
1.रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह ने उनसे ज्यादा रन बना दिए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित शर्मा कितनी बुरी तरह इस सीरीज में फ्लॉप हुए। इसी वजह से उनके संन्यास के भी कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि रोहित शर्मा ने संन्यास से इंकार कर दिया। अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को आधार माना गया तो फिर इंग्लैंड सीरीज से रोहित शर्मा का पत्ता कट सकता है।