#1. अंबाती रायडू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ की शुरुआत से पहले, अंबाती रायडू का भारत की विश्व कप टीम में चयन निश्चित माना जा रहा था लेकिन उस सीरीज़ में लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
बहुत से लोग अब भी यह मानते हैं कि रायडू विश्व कप में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं। दुर्भाग्य से आईपीएल सीज़न में उनका औसत प्रदर्शन इस हैदराबादी खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
33 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक खेले 7 मैचों में 22.16 की औसत से 133 रन बनाए हैं। जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 89.26 रही है। दूसरी ओर, विजय शंकर, इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि, रायडू ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया है लेकिन शायद यह पर्याप्त नहीं होगा।
तो इस बात की काफी संभावना है कि नंबर 4 के बल्लेबाज़ी स्लॉट के लिए केएल राहुल और विजय शंकर को विश्व कप टीम में उनपर तरजीह दी जाए।
लेखक: क्रिकविज़ अनुवादक:आशीष कुमार