3 Indian Players Should Be Dropped After Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच पूरी तरह से शबाब पर रहा, जिसका आखिरी मैच सिडनी में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया ने निराश किया और 6 विकेट की हार के साथ ही भारतीय टीम को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हार के लिए कई खिलाड़ी विलेन साबित हुए। जहां कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी काफी सारे खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया। भारतीय क्रिकेट टीम के इन खिलाड़ियों में अब कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की हार के बाद बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इस हार के बाद कर देना चाहिए बाहर।
3.मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त टीम के सबसे अहम गेंदबाज बन चुके हैं। वो पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पिछले घरेलू सत्र के बाद से सिराज की गेंदबाजी में वो धार देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में निराश किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वो थके हुए दिखे। उन्होंने 20 विकेट जरूर लिए लेकिन वो धार नहीं दिखी जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।
2.हर्षित राणा
टीम इंडिया के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ युवा चेहरों को मौका मिला था, जिसमें एक नाम हर्षित राणा का रहा। इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू करने का भी मौका मिल गया। जिन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले। हर्षित राणा से उम्मीदें तो काफी थी, लेकिन काफी साधारण प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरे पर खेले 2 टेस्ट मैच में 50.75 की बहुत ही खराब औसत से सिर्फ 4 विकेट झटके। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करना ही सही होगा।
1.रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की लय खराब है ये हर किसी के सामने है। वो इस वक्त लगातार फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रोहित शर्मा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे और इसके बाद वो ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में भी नाकाम रहे। जहां उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। अब वक्त आ गया है कि रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट से दूर कर किसी और को मौका देना चाहिए।