#2 हर्षल पटेल
हर्षल पटेल की काबिलियत को इस आईपीएल सीजन के पहले ज्यादातर लोगो ने नहीं देखा था क्योंकि घरेलू क्रिकेट पर ज्यादा गौर नहीं किया जाता है। हालांकि हर्षल ने इस सीजन आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 मैचों में ही 17 विकेट चटकाए। हर्षल एक गेंदबाज के साथ-साथ अच्छी खासी बल्लेबाजी की भी काबिलियत रखते हैं। 2019-20 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीज़न में उन्होंने 165.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाये और टूर्नामेंट के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, साथ ही 19 विकेट के साथ तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। यह प्रदर्शन उनकी ऑलराउंड क्षमता को दर्शाता है और शानदार लय में चल रहे पटेल को श्रीलंका दौरे पर जरूर मौका मिलना चाहिए।
#1 देवदत्त पडीक्कल
अपने पहले ही आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाकर तथा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीतकर देवदत्त पडीक्कल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। घरेलू प्रतियोगिताओं में वह बहुत लंबे समय से कंसिस्टेंट रहे हैं। 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 147.4 की असाधारण औसत से 737 रन बनाए थे। वह 2019-20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद सुर्खियों में आए, जहां उन्होंने 580 रनों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया था। पडीक्कल ने लगातार रन बनाये हैं और उन्हें श्रीलंका के दौरे पर इस प्रदर्शन के आधार पर जरूर चुना चाहिए।