2019 विश्वकप के बाद इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने से फैंस को हो सकती है निराशा
Advertisement
क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में अपने क्रिकेट करियर से संन्यास लिया है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2000 से पहले खेलना शुरू किया और अभी तक अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे, जो अगले साल होने वाले विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं:
युवराज सिंह
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। विश्व कप 2011 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे युवराज सिंह पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं। हालांकि कैंसर से जंग जीतने के बाद वह अपनी फिटनेस कायम नहीं रख सके, श्रीलंका दौरे से पहले हुए यो-यो टेस्ट में वह अपनी खराब फिटनेस की वजह से फेल हो गए जिस वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
हालाँकि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वह अपनी फिटनेस साबित करने में कामयाब हुए लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। ऐसे में यह मुमकिन है कि वह विश्व कप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।