हरभजन सिंह
हरभजन सिंह, भारतीय टीम के सबसे सफल ऑफ स्पिनर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया है। उनकी भूमिका मैच के मध्य ओवरों में रनों की गति पर अंकुश लगाना और विकेट निकालना रही है। उन्होंने 'दूसरा' को लोकप्रिय बनाया और विरोधी बल्लेबाजों को इससे खूब परेशान किया। हरभजन ने टेस्ट मैचों में 417 विकेट और एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट लिए हैं। भज्जी 2012 तक टीम इंडिया का नियमित हिस्सा थे लेकिन रविचंद्रन अश्विन के टीम में आने से भज्जी टीम से बाहर हो गए। वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। राष्ट्रीय टीम में कुलदीप यादव, अश्विन और युजवेंद्र चहल की मौजूदगी में उनका अब टीम में वापसी कर पाना मुश्किल लगता है। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा सकते हैं कि 2019 विश्वकप के बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।