#2 पृथ्वी शॉ
भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विष्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। उस सीरीज में पृथ्वी ने एक शतक और एक अर्धशतक सहित 237 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद विदेशी दौरों पर पृथ्वी शॉ अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दोहरा पा रहे हैं।
शॉ अपनी पिछली 6 टेस्ट पारियों में मात्र 58 रन ही जोड़ पाए हैं और यह किसी भी बल्लेबाज के लिए चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले टेस्ट में दोनों पारियों में पृथ्वी शॉ क्लीन बोल्ड आउट हुए। शुभमन गिल और केएल राहुल बाहर बैठे हैं , ऐसे में अगर शॉ का प्रदर्शन नहीं अच्छा रहता तो उन्हें टीम से निश्चित तौर पर बाहर किया जायेगा।
#1 ऋद्धिमान साहा
टेस्ट टीम में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले ऋद्धिमान साहा पिछले काफी समय से बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे हैं। एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में भी साहा टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। साहा एक अच्छे विकेट कीपर है लेकिन बतौर बल्लेबाज अब टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं। ऋषभ पंत जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज जिसका बल्लेबाजी रिकॉर्ड साहा की तुलना में काफी अच्छा है , टीम में मौका मिलने का इंतजार कर रहा है और अगर साहा इस सीरीज में बेहतर नहीं करते तो उन्हें टेस्ट टीम से अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है।