वर्तमान भारतीय टीम में नंबर 4 का स्पॉट इस समय चिंता का विषय है। युवराज सिंह के बाद कई खिलड़ियों को इस नंबर पर आज़माया गया लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन, अब टीम में रायडू, पांडे और जाधव जैसे खिलाड़ियों की वापसी के साथ ही टीम प्रबंधन के पास ज़्यादा विकल्प होंगे कि वह इन खिलाड़ियों को एशिया कप में आज़मा सके और इन तीन बल्लेबाज़ों के लिए भी एशिया कप एक सुनहरा अवसर होगा कि वे अपने प्रदर्शन से अगले साल होने वाले विश्व कप का टिकट कटा सके। तो आइए उन 3 खिलाड़ियों पर नज़र डालें जो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर भारत की विश्व कप टीम अपना स्थान बना सकते हैं: #1 अंबाती रायडू आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद के बाद, अंबाती रायडू को इंग्लैंड दौरे में भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन फिटनेस टेस्ट में पास ना होने की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। रायडू ने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में खेला था और उसके बाद आईपीएल सीजन में उन्होंने 43.00 की औसत और 149.75 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए थे और इसके बाद वह लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया। हालाँकि, वह इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन आगामी एशिया कप में सभी की नज़रें उन पर रहेंगी। निश्चित रूप से अगर वह एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।#2. केदार जाधव भारत के मध्य-क्रम के बल्लेबाज़ केदार जाधव आईपीएल 2018 के शुरुआती मैच में ही हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे थे। चोटिल होने के कारण उन्हें भारत के इंग्लैंड दौरे में भी जगह नहीं दी गई। उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेंगलुरू के एनसीए में कड़ी मेहनत की और अब दोबारा टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। मध्य-क्रम के शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ जाधव गेंद के साथ भी टीम में अपना योगदान देते हैं और वह ज़रूरत पड़ने पर उपयोगी गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। इस समय जबकि टीम इंडिया के मध्य-क्रम का लचर प्रदर्शन जारी है, जाधव की टीम में वापसी से भारत का मध्य-क्रम मज़बूत होगा। ऐसे में एशिया कप में उनकी भूमिका बेहद अहम होगी और इस टूर्नामेंट में किए गए अच्छे प्रदर्शन से वह विश्व कप का टिकट कटा सकते हैं।#3. खलील अहमद भारत का तेज गेंदबाजी विभाग जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ों से सुसज्जित है। हालाँकि, जहीर खान के संन्यास के बाद टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी महसूस की जा रही थी। लेकिन अब युवा तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद के आने से यह कमी पूरी हो गई है। 20 वर्षीय यह गेंदबाज़ एशिया कप में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर सकते हैं। खलील को भारत की विश्वकप टीम में जगह बनाने के लिए इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। राजस्थान के 20 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील ने भारत 'ए' टीम में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई है। लेखक: रोहन बंसल अनुवादक: आशीष कुमार