भारत के मध्य-क्रम के बल्लेबाज़ केदार जाधव आईपीएल 2018 के शुरुआती मैच में ही हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे थे। चोटिल होने के कारण उन्हें भारत के इंग्लैंड दौरे में भी जगह नहीं दी गई। उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेंगलुरू के एनसीए में कड़ी मेहनत की और अब दोबारा टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। मध्य-क्रम के शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ जाधव गेंद के साथ भी टीम में अपना योगदान देते हैं और वह ज़रूरत पड़ने पर उपयोगी गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। इस समय जबकि टीम इंडिया के मध्य-क्रम का लचर प्रदर्शन जारी है, जाधव की टीम में वापसी से भारत का मध्य-क्रम मज़बूत होगा। ऐसे में एशिया कप में उनकी भूमिका बेहद अहम होगी और इस टूर्नामेंट में किए गए अच्छे प्रदर्शन से वह विश्व कप का टिकट कटा सकते हैं।