भारत का तेज गेंदबाजी विभाग जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ों से सुसज्जित है। हालाँकि, जहीर खान के संन्यास के बाद टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी महसूस की जा रही थी। लेकिन अब युवा तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद के आने से यह कमी पूरी हो गई है। 20 वर्षीय यह गेंदबाज़ एशिया कप में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर सकते हैं। खलील को भारत की विश्वकप टीम में जगह बनाने के लिए इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। राजस्थान के 20 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील ने भारत 'ए' टीम में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई है। लेखक: रोहन बंसल अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor