#2 रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने 7 साल से भी अधिक समय तक भारतीय स्पिन आक्रमण का नेतृत्व किया है। एकमात्र भारतीय गेंदबाज जिन्होंने सबसे तेज़ी से 50, 100, 150, 200, 250 और 300 टेस्ट विकेट लिए हैं, पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
अपनी ख़राब फॉर्म की वजह से ही उन्होंने सीमित ओवर प्रारूपों में भारतीय टीम में अपना स्थान खो दिया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी पिछले एक दो साल से उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। ऑफ स्पिनर ने 2017-18 में खेले गए 20 टेस्ट मैचों में केवल 87 विकेट लिए हैं।
कुलदीप यादव और चहल के लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्होंने भारत की वनडे और टी-20 टीम से अपनी जगह गँवा दी है। 33 साल के अश्विन के लिए अब वनडे या टी-20 में जगह बनाना मुमकिन नहीं लगता लेकिन टेस्ट टीम का वह नियमित हिस्सा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत का अगला ऑस्ट्रेलिया दौरा संभवतः तीन-चार साल बाद होगा, ऐसे में, अश्विन के लिए दोबारा इस दौरा पर आ पाना बहुत मुश्किल लगता है।