#3. मुरली विजय
टेस्ट क्रिकेट में भारत के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय 2017 तक खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाते थे। लेकिन उसके बाद से ही वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
विजय अपनी आखिरी 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे में उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और अपनी 4 पारियों में वह महज़ 6.5 की औसत से केवल 26 रन ही बना पाए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
हालांकि, काउंटी क्रिकेट में अपने प्रभावशाली प्रदर्शनों की वजह से 34 वर्षीय बल्लेबाज़ अभी भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन, भारत का यह वर्तमान ऑस्ट्रेलिया दौरा मुरली विजय का आखिरी दौरा होगा।दाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अभी तक 59 टेस्ट और 17 वनडे मैचों में क्रमश: 3933 और 339 रन बनाए हैं।