इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली। 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीतकर दौरे की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया के लिए दौरे का अंत काफी निराशाजनक रहा। इस दौरे में टीम इंडिया इग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-2 से हार गई और वहीं टेस्ट सीरीज में तो टीम इंडिया की हालात और भी खराब हो गई। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में बेदम नजर आए। आइए आज यहां एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनको अगर टेस्ट सीरीज में मौका मिलता तो आज नतीजा कुछ और हो सकता था:
#3 रविंद्र जडेजा
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा को शुरुआती चार टेस्ट मुकाबले में मौका नहीं दिया गया। पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया। इस मुकाबले में पहले पारी में खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में भी रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। गेंद से तो रविंद्र जडेजा ने कमाल दिखाया ही और बल्ले से भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। रविंद्र जडेजा ने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 86 रनों की पारी खेली। ऐसे में आखिरी टेस्ट में देखे गए जडेजा के इस प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर शुरुआती चार टेस्ट मुकाबलों में भी जडेजा मैदान पर उतरते तो आज मैच के नतीजे कुछ और ही हो सकता था।
#2 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए। भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी के कारण टीम इंडिया को भी उनकी कमी खली। वहीं पिछले दौरे की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे। भुवी ने उस दौरान गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया था। इस बार की टेस्ट सीरीज में देखा गया कि भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के आखिरी विकेट लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जबिक भुवनेश्वर कुमार को निचले क्रम के बल्लेबाजों का विकेट लेने में महारत हासिल है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में निलते क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भुवनेश्वर कुमार भारत के काम आ सकते थे और अगर वो इस सीरीज में मौजूद होते तो बेशक टीम इंडिया को 1-4 से हार का सामना नहीं करना पड़ता।
#1 रोहित शर्मा
भारतीय बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नाकाम साबित हुई। जोकि टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह बनकर सामने आई। सिर्फ विराट कोहली को छोड़ दिया जाए तो हर मैच में कोई भी बल्लेबाज सम्मानजनक प्रदर्शन नहीं कर पाया। वहीं टीम इंडिया की टेस्ट मैचों में सलामी जोड़ी भी विफल रही। शिखर धवन हर मैच में संघर्ष करते दिखाई दिए और अपना विकेट इंग्लैंड की गेंदबाजों के आगे नहीं बचा पाए। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज के लिए चयन नहीं किया गया। रोहित शर्मा को इंग्लैंड के हालात में खेलने का अनुभव है और टेस्ट सीरीज से पहले हुई टी20 और वनडे सीरीज में रोहित शानदार फॉर्म में थे। रोहित टी20 और वनडे दोनों सीरीज में ही शतक लगा चुके थे। ऐसे में रोहित शर्मा अगर टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के साथ होते तो टेस्ट मैच के परिणाम कुछ और देखे जा सकते थे। लेखक: प्रथमेश पाटिल अनुवादक हिमांशु कोठारी