#2 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए। भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी के कारण टीम इंडिया को भी उनकी कमी खली। वहीं पिछले दौरे की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे। भुवी ने उस दौरान गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया था। इस बार की टेस्ट सीरीज में देखा गया कि भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के आखिरी विकेट लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जबिक भुवनेश्वर कुमार को निचले क्रम के बल्लेबाजों का विकेट लेने में महारत हासिल है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में निलते क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भुवनेश्वर कुमार भारत के काम आ सकते थे और अगर वो इस सीरीज में मौजूद होते तो बेशक टीम इंडिया को 1-4 से हार का सामना नहीं करना पड़ता।