#1 रोहित शर्मा
भारतीय बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नाकाम साबित हुई। जोकि टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह बनकर सामने आई। सिर्फ विराट कोहली को छोड़ दिया जाए तो हर मैच में कोई भी बल्लेबाज सम्मानजनक प्रदर्शन नहीं कर पाया। वहीं टीम इंडिया की टेस्ट मैचों में सलामी जोड़ी भी विफल रही। शिखर धवन हर मैच में संघर्ष करते दिखाई दिए और अपना विकेट इंग्लैंड की गेंदबाजों के आगे नहीं बचा पाए। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज के लिए चयन नहीं किया गया। रोहित शर्मा को इंग्लैंड के हालात में खेलने का अनुभव है और टेस्ट सीरीज से पहले हुई टी20 और वनडे सीरीज में रोहित शानदार फॉर्म में थे। रोहित टी20 और वनडे दोनों सीरीज में ही शतक लगा चुके थे। ऐसे में रोहित शर्मा अगर टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के साथ होते तो टेस्ट मैच के परिणाम कुछ और देखे जा सकते थे। लेखक: प्रथमेश पाटिल अनुवादक हिमांशु कोठारी