3 भारतीय खिलाड़ी जो WTC में 500 रन भी नहीं बना पाए

हनुमा विहारी और शुभमन गिल
हनुमा विहारी और शुभमन गिल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के समापन के बाद अब इस टूर्नामेंट के अलगे संस्करण के कार्यक्रम और अंक प्रणाली का ऐलान हो चुका है। अगले संस्करण की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त में होने वाली सीरीज के साथ होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी सभी टीमों को कुल 6 सीरीज खेलनी है। हालांकि इन सीरीज के अंतर्गत मैचों की संख्या कम-ज्यादा हो सकती है। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण न्यूजीलैंड ने जीतने में कामयाबी हासिल की। फाइनल में कीवी टीम ने भारतीय टीम को आठ विकेट से मात देकर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया।

यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैं

इस चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन काफी खास रहा और इसका काफी हद तक श्रेय टीम के बल्लेबाजों को भी जाता है। हालांकि कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत उम्दा रहा और उन्होंने एक हजार से भी अधिक रन बनाये लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने 5 से भी अधिक मैच खेलने के बावजूद 500 रन के आंकड़े को भी नहीं हासिल कर पाए। ये सभी भारतीय बल्लेबाज काफी माहिर खिलाडियों में शुमार किये जाते हैं लेकिन इनके निरंतर अच्छा प्रदर्शन ना करने से बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों को जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने WTC में 500 रन भी नहीं बनाये।

3 भारतीय खिलाड़ी जो WTC में 500 रन भी नहीं बना पाए

#3 ऋद्धिमान साहा (87 रन)

ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा

इस चैंपियनशिप में ऋद्धिमान साहा जैसे प्रमुख खिलाड़ी ने अपने बल्ले से सभी को बहुत ही निराश किया और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मैच के बाद प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली। साहा कीपिंग में अच्छा करते हुए दिखे लेकिन अहम मौकों पर टीम के लिए फ्लॉप साबित हुए और टीम मैनेजमेंट के द्वारा मिले मौकों को भुनाने में नाकाम साबित हुए। साहा के बल्ले से 6 मैचों में मात्र 87 रन निकले।

#2 शुभमन गिल (414 रन)

शुभमन गिल
शुभमन गिल

शुभमन गिल को भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में कई बेहतरीन पारियां खेली थी लेकिन गिल इस लय को ज्यादा समय तक कायम नहीं रख पाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज और फिर फाइनल में गिल के बल्ले से बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले और इसी वजह से गिल भी 8 मैचों में 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। गिल ने 15 पारियों में 31.84 की औसत से 414 रन बनाये।

#1 हनुमा विहारी (457 रन)

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

हनुमा विहारी को इस टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार मैचों में नहीं खिला गया था और अंत में वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर भी हो गए थे। हालांकि इसके पहले उन्हें 8 मैचों में खेलने का मौका मिला था लेकिन निचले क्रम में बल्लेबाजी के कारण विहारी को बहुत अधिक रन बनाने के मौके नहीं मिले। इस बल्लेबाज ने 8 मैचों की 14 पारियों में 457 रन ही बनाये और 500 रन के आंकड़े को हासिल नहीं कर पाए।

Quick Links