#) राहुल द्रविड़
'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मिस्टर डिपेंडबल भी कहा जाता। राहुल द्रविड़ उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए और साथ ही में उनके नाम अंतरराष्टीय क्रिकेट में 48 शतक भी हैं। भले ही राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में मैदान से फेयरवेल का मौका नहीं मिला।
हालांकि वनडे और टी20 फॉर्मेट में उन्हें मैदान से रिटायरमेंट लिया। द्रविड़ ने साल 2011 में इंग्लैंड दौरे अपना आखिरी वनडे और टी20 मुकाबला खेला। इस सीरीज से पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी।
दोनों ही फॉर्मेट में उन्हें धोनी की ही कप्तानी में फेयरवेल मिला। द्रविड़ ने अपने एकमात्र टी20 मैच में 31 रन बनाए, तो आखिरी वनडे मैच में 79 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 69 रन बनाए थे। हालांकि इन दोनों ही मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा।