#) सौरव गांगुली
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया। भारतीय टीम की दशा और दिशा बदलने में सौरव गांगुली का बहुत बड़ा हाथ है। अपने करियर में सौरव गांगुली ने टेस्ट में 11 हजार और वनडे में 3 हजार से ज्यादा रन बनाए।
सौरव गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2008 में विदर्भ में खेला था। दादा ने इस मैच से पहले ऐलान कर दिया था कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी। वैसे तो इस सीरीज में अनिल कुंबले कप्तान थे, लेकिन बीच सीरीज में उन्होंने संन्यास लिया और आखिरी मैच में धोनी ही कप्तान थे।
दादा ने इस मैच की पहली पारी में 85 रन बनाए, लेकिन वो दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। अंत में भारत ने इस मैच को 172 रनों से जीता और सौरव गांगुली को यादगार विदाई मिली।