2.मनीष पांडेय
मनीष पांडेय ने आईपीएल के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उस समय राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया था।
चुंकि द्रविड़ और कुंबले कर्नाटक से हैं और मनीष पांडे भी कर्नाटक से हैं, इसलिए मनीष पांडे ने हमेशा से इन दो दिग्गज क्रिकेटरों को फॉलो किया। द्रविड़ की कोचिंग की वजह से मनीष पांडे के खेल में काफी सुधार आया। मनीष पांडे जिस वक्त इंडिया ए टीम के कप्तान थे उस वक्त राहुल द्रविड़ उस टीम के कोच थे।
इसके बाद उनको नेशनल टीम में भी जगह दी गई। भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने हमेशा पांडे को सपोर्ट किया था और यहां तक कि बल्लेबाजी क्रम में भी उनको प्रमोट किया था और नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी, जिसकी तारीफ सभी ने की थी। हालांकि इसके बावजूद मनीष पांडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वो मुकाम नहीं हासिल कर पाए जितना उनसे उम्मीद की गई थी।