IPL 2018: इन भारतीय खिलाड़ियों ने 2019 विश्व कप के लिए क़ायम किया मज़बूत आधार

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 अब अपनी समाप्ति की ओर कदम बढ़ा रहा है। इस पूरे सीजन में कई टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी मौजूदगी दमदार तरीके से दर्ज करवाई है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से सबको प्रभावित भी किया है। 2019 के विश्व कप की तारीख भी धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम भी मध्य क्रम में मजबूती की तलाश कर रही है। भारतीय चयनकर्ता वर्तमान में मध्य क्रम में सही संतुलन खोजने के लिए कुछ खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए पूरी तरह से खुले हैं। आईपीएल खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और खुद के लिए एक मजबूत आधार बनाने का एक शानदार मंच है। ऐसे में आईपीएल के 11वें सीजन में भी कई खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के लिए खुद की दावेदारी पेश की है। आइए उन तीन भारतीय खिलाड़ियों को देखें, जिन्होंने इस आईपीएल में खुद के लिए एक मजबूत आधार कायम किया है।

#1 ऋषभ पंत

दिल्ली के 20 वर्षीय तेजतर्रार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन में काफी प्रभावित किया है। आईपीएल के 11वें सीजन में ऐसे कई मौके आए हैं जब ऋषभ पंत ने अपनी लड़खड़ाती हुई टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए खुद मोर्चा संभाला हो। ऐसे में वो टीम को मजबूती देने में सफल भी साबित हुए हैं। इस साल के आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत के बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई है। उन्होंने 10 मैचों में 39.3 की औसत से 393 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनकी अद्भुत स्ट्राइक रेट 173.12 रही है। मैदान पर पंत अद्भुत स्ट्राइक के साथ गेंदों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ हिट करते हैं। वहीं पंत मैच के हालात के अनुसार भी खुद को ढ़ालने में माहिर हैं। बड़े शॉट खेलने की उनकी क्षमता के साथ वह टीम इंडिया के लिए असली संपत्ति हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर पांच और छह के लिए पंत दावेदारी पेश कर सकते हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम को इन नंबरों पर तेज स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाज की जरूरत है। इसके साथ ही पंत केदार जाधव की जगह ले सकते हैं।

#2 अंबाती रायुडू

पिछले काफी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहने वाले अंबाती रायुडू को इस साल नीलामी प्रक्रिया में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल कर लिया। अंबाती रायुडू को चेन्नई के जरिए खरीदने का फैसला काफी सही साबित हुआ क्योंकि चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायुडू काफी खुल कर सामने आए हैं। अंबाती रायुडू ने इस साल अपने बल्ले का जौहर सब को दिखाकर काफी प्रभावित किया है। टूर्नामेंट में अंबाती रायुडू औरेंज कैप के लिए भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आईपीएल सीजन 2018 में ऐसी कोई टीम नहीं बची होगी, जिसके खिलाफ अंबाती रायुडू ने रनों की बरसात न की हो। इसके साथ ही चेन्नई के लिए खेलते हुए उन्होंने अपना आधार भी काफी मजबूत कर लिया है। कई पदों पर बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता के कारण भी वो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायुडू की प्रशंसा भी की है। जिसके साथ ही अंबाती रायुडू विश्व कप 2019 के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस साल के आईपीएल में अंबाती रायुडू 151.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 10 मैचों में 423 बना चुके हैं। वह नंबर-4 पर खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह की पूर्ति कर सकते हैं। वहीं मनीष पांडे के लिए इस साल आईपीएल अच्छा नहीं रहा है, जिसके चलते भी अंबाती रायुडू को उनकी जगह दी जा सकती है। अनुभव से भरपूर अंबाती रायडू भारत के लिए एक वास्तविक संपत्ति हो सकते हैं। अंबाती रायुडू के पास बल्लेबाजी करने की मजबूत तकनीक है, जो कि इंग्लैंड में बेहद सहायक साबित होगा। वहीं अब इंग्लैंड सीरीज के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी अंबाती रायुडू का चयन किया गया है।

#3 केएल राहुल

इस साल के आईपीएल सीजन में केएल राहुल की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिल रहा है। केएल राहुल इस साल के आईपीएल में 156.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 10 मैचों में 471 रन बना चुके हैं और उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। केएल राहुल टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखे जाते हैं और इस साल उन्होंने क्रिस गेल के साथ मिलकर अपनी टीम को काफी मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाबी हासिल की है। इस साल के टूर्नामेंट में क्रिस गेल और केएल राहुल की जोड़ी विरोधी टीमों के लिए खतरा बनकर सामने आई है। केएल राहुल को हमेशा से ही विशेषज्ञों के जरिए प्रोत्साहना मिली है लेकिन फिर भी वो भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि अब टॉप ऑर्डर में खेलते हुए जल्दी रन बनाने की उनकी क्षमता को देखते हुए वो विश्व कप 2019 के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को मजबूत बल्लेबाजी शुरुआत दे सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा अपनी भूमिका नंबर चार पर भी निभा सकते हैं। हालांकि केएल राहुल का इस बार इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली सीरीज के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 टीम में चयन हुआ है। लेखक: आदित्य बजाज अनुवादक: हिमांशु कोठारी