IPL 2018: इन भारतीय खिलाड़ियों ने 2019 विश्व कप के लिए क़ायम किया मज़बूत आधार

#2 अंबाती रायुडू

पिछले काफी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहने वाले अंबाती रायुडू को इस साल नीलामी प्रक्रिया में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल कर लिया। अंबाती रायुडू को चेन्नई के जरिए खरीदने का फैसला काफी सही साबित हुआ क्योंकि चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायुडू काफी खुल कर सामने आए हैं। अंबाती रायुडू ने इस साल अपने बल्ले का जौहर सब को दिखाकर काफी प्रभावित किया है। टूर्नामेंट में अंबाती रायुडू औरेंज कैप के लिए भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आईपीएल सीजन 2018 में ऐसी कोई टीम नहीं बची होगी, जिसके खिलाफ अंबाती रायुडू ने रनों की बरसात न की हो। इसके साथ ही चेन्नई के लिए खेलते हुए उन्होंने अपना आधार भी काफी मजबूत कर लिया है। कई पदों पर बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता के कारण भी वो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायुडू की प्रशंसा भी की है। जिसके साथ ही अंबाती रायुडू विश्व कप 2019 के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस साल के आईपीएल में अंबाती रायुडू 151.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 10 मैचों में 423 बना चुके हैं। वह नंबर-4 पर खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह की पूर्ति कर सकते हैं। वहीं मनीष पांडे के लिए इस साल आईपीएल अच्छा नहीं रहा है, जिसके चलते भी अंबाती रायुडू को उनकी जगह दी जा सकती है। अनुभव से भरपूर अंबाती रायडू भारत के लिए एक वास्तविक संपत्ति हो सकते हैं। अंबाती रायुडू के पास बल्लेबाजी करने की मजबूत तकनीक है, जो कि इंग्लैंड में बेहद सहायक साबित होगा। वहीं अब इंग्लैंड सीरीज के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी अंबाती रायुडू का चयन किया गया है।