IPL 2018: इन भारतीय खिलाड़ियों ने 2019 विश्व कप के लिए क़ायम किया मज़बूत आधार

#3 केएल राहुल

इस साल के आईपीएल सीजन में केएल राहुल की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिल रहा है। केएल राहुल इस साल के आईपीएल में 156.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 10 मैचों में 471 रन बना चुके हैं और उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। केएल राहुल टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखे जाते हैं और इस साल उन्होंने क्रिस गेल के साथ मिलकर अपनी टीम को काफी मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाबी हासिल की है। इस साल के टूर्नामेंट में क्रिस गेल और केएल राहुल की जोड़ी विरोधी टीमों के लिए खतरा बनकर सामने आई है। केएल राहुल को हमेशा से ही विशेषज्ञों के जरिए प्रोत्साहना मिली है लेकिन फिर भी वो भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि अब टॉप ऑर्डर में खेलते हुए जल्दी रन बनाने की उनकी क्षमता को देखते हुए वो विश्व कप 2019 के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को मजबूत बल्लेबाजी शुरुआत दे सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा अपनी भूमिका नंबर चार पर भी निभा सकते हैं। हालांकि केएल राहुल का इस बार इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली सीरीज के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 टीम में चयन हुआ है। लेखक: आदित्य बजाज अनुवादक: हिमांशु कोठारी