वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय टीम ने हर प्रारूप में बेहतर खेल के दम पर अपना नाम बनाया है। भारतीय खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन के कारण बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहे हैं। पुराने समय से लेकर अब तक भारतीय टीम के लिए धाकड़ खिलाड़ी आते रहे हैं। सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और अब विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने विश्व क्रिकेट पर राज किया है। कई गेंदबाजों ने भी अपनी अलग छाप छोड़ी है जिनका जिक्र अब भी होता है। जहीर खान, श्रीनाथ, अनिल कुंबले जैस धाकड़ खिलाड़ी आए और अपने खेल से फैन्स का दिल जीतने के अलावा कई कीर्तिमान भी बनाकर चले गए।
वर्ल्ड क्रिकेट में मुरलीधन, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रायन लारा, सचिन, द्रविड़, पोंटिंग, कैलिस जैसे दिग्गजों को हमने कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए देखा है। कई बार गेंदबाजों ने भी अपने फील्ड में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने धाकड़ रिकॉर्ड बनाकर हैरान करने वाला काम किया है। भारतीय टीम से भी ऐसे कुछ खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने बेहतरीन रिकॉर्ड से आश्चर्य चकित किया। ऐसे ही तीन खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है जिन्होएँ हैरान करने वाले रिकॉर्ड बनाए।
स्टुअर्ट बिन्नी
बिन्नी ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ यह अचंभित करने वाला कारनामा किया। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में उन्होंने 4 रन देकर ही 6 विकेट अपने नाम करते हुए मेजबान बांग्लादेश की टीम को 58 रन पर आउट कर दिया। इस तरह का प्रदर्शन अब तक किसी भी भारतीय ने नहीं किया है। अनिल कुंबले के नाम 12 रन देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड था लेकिन बिन्नी से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी। उन्होंने इस गेंदबाजी फिगर से सभी को हैरान कर दिया और 2014 में किये गए इस प्रदर्शन को आज भी याद किया जाता है।
अजित अगरकर
मुख्य तौर पर भारतीय टीम में बतौर गेंदबाज खेलने वाले अगरकर ने बल्लेबाजी में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड वनडे में बनाया। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2000 में राजकोट वनडे मुकाबले में नम्बर आठ पर खेलने के लिए आए अगरकर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 21 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। इस पारी में उन्होंने कुल 25 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए।
निलेश कुलकर्णी
इस भारतीय गेंदबाज ने अपन पहले टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट झटका था। 1997 में श्रीलंका के कोलम्बो में हुए टेस्ट मुकाबले में निलेश कुलकर्णी ने करियर के पहले ही टेस्ट मैच की पहली गेंद पर मर्वन अट्टापट्टू को पवेलियन की राह दिखाई। नयन मोंगिया ने उन्हें विकेट के पीछे कैच किया। बल्लेबाज अट्टापट्टू ने इस पारी के दौरान 26 रन बनाए थे। श्रीलंका ने इस मैच में 952 रन का विशाल स्कोर बनाया था।