इंग्लैंड से वनडे सीरीज हारने के बाद अब इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिखाया जा सकता है टीम से बाहर का रास्ता
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार चुकी है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने सिर्फ पहला मुकाबला ही अपने नाम करने में सफलता हासिल की और आखिरी दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने भारत को शिकस्त दी। विश्व कप 2019 के लिहाज से भारत की ये सीरीज हार किसी धक्के से कम नहीं है। हालांकि अब भारत को इस सीरीज हार के साथ ही टीम के कमजोर पहलूओं पर भी ध्यान देना चाहिए।इस वनडे सीरीज में देखा गया कि कुछ खिलाड़ी प्रदर्शन करने में एकदम ही नाकाम रहे। भारत फिलहाल विश्व कप 2019 की तैयारियों के लिए युवाओं को ज्यादा मौके दे रही है, इस लिहाज से कौनसा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पा रहा है, वह काफी मायने रखता है।
अगला विश्व कप इंग्लैंड में ही होना है, ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है:
#3 सिद्धार्थ कौल

इंग्लैंड दौरे के लिए सिद्धार्थ कौल का भी चयन किया गया था। सिद्धार्थ कौल से टीम को उम्मीदें काफी ज्यादा थी। तेज गेंदबाजी के लिए भारत को विकल्प की जरूरत थी और ऐसे में सिद्धार्थ कौल को मौका दिया गया, लेकिन सिद्धार्थ कौल इस मौके भुनाने में असफल रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में सिद्धार्थ कौल को दो मैचों में खेलने का मौका मिला। इन दोनों मैचों में सिद्धार्थ कौल विकट के लिए तरसते नजर आए और उनके खाते में सीरीज में एक भी विकेट नहीं आया, ऐसे में सिद्धार्थ कौल की गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही।
वहीं डेथ ओवरों के लिहाज से भी सिद्धार्थ कौल को एक अहम गेंदबाज के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन वहां भी कौल नाकाम साबित हुए। डेथ ओवरों में कौल ने काफी ढ़ीली गेंदबाजी की और रन भी काफी लुटाए। पहले वनडे में कौल ने 10 ओवर में जहां 62 रन दिए तो वहीं दूसरे वनडे मैच में कौल ने आठ ओवर करते हुए 59 रन दिए। इस लिहाज से फिलहाल सिद्धार्थ कौल को अगले मौके के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए।
1 / 3
NEXT