इंग्लैंड से वनडे सीरीज हारने के बाद अब इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिखाया जा सकता है टीम से बाहर का रास्ता

#2 उमेश यादव

शानदार आईपीएल सीजन के बाद उमेश यादव को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया। हालांकि उमेश यादव को एक टेस्ट गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है, लेकिन आईपीएल में उनके प्रदर्शन के चलते उन्हें इस बार वनडे में मौका दिया गया। वनडे में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी के चलते उमेश यादव को गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने का मौका दिया गया, लेकिन उमेश यादव बुरी तरह से असफल रहे। उमेश यादव इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे अपनी लाइन और लैंथ पूरी तरह से गंवा चुके थे। रनों लुटाने के मामले में भी उमेश यादव किसी से पीछे नहीं रहे और टीम इंडिया के लिए महंगे गेंदबाज साबित हुए। पहले एकदिवसीय मुकाबले में उमेश यादव ने 9.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 70 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। इसके बाद दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में उमेश यादव ने 10 ओवर में 63 रन देकर महज एक विकेट ही हासिल किए। उमेश ने अच्छे मौके को अपने हाथ से जाने दिया।