#1 विराट कोहली
इस भारतीय टीम में अगर किसी भी खिलाड़ी को आराम की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वह भारतीय कप्तान विराट कोहली ही हैं। उन्हें कई सीरीज में आराम भी दिया गया है लेकिन टीम प्रबंधन उनके फिटनेस को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। भारतीय कप्तान लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले 3 टेस्ट मैचों में उनका बल्ला जमकर बोला है। कप्तान कोहली को लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान पीठ में परेशानी की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि वह तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो गए थे लेकिन लगातार खेलने की वजह से उन्हें यह परेशानी फिर हो सकती है। इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में काफी क्रिकेट खेलनी है। इसके साथ ही एशिया कप भी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि भारत को यहाँ पाकिस्तान से भिड़ना है। अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय कप्तान आराम की मांग करते हैं या फिर एशिया कप खेलने मैदान में उतरते हैं। लेखक: रैना, अनुवादक: ऋषि