युजवेंद्र चहल
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल का भारत की विश्वकप टीम का हिस्सा बनना मुश्किल लगता है। उनके स्थान पर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में जडेजा ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। इसके अलावा, टीम में दो कलाई के स्पिनरों (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) की मौजूदगी इंग्लैंड की तेज़ पिचों के अनुकूल नहीं होगी। इसलिए भारतीय चयनकर्ता जडेजा को एक अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में टीम में स्थान दे सकते हैं। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा बल्ले से भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Edited by निशांत द्रविड़