वर्ल्ड कप 2019: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए शायद यह आखिरी वर्ल्ड कप था

Neeraj
धोनी
धोनी

वर्ल्ड कप 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और 14 जुलाई को लॉर्ड्स में इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रेशर नहीं झेल पाए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Ad

भारतीय टीम में इस वर्ल्ड कप के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था, फिर भी टीम अहम मौके पर निराशाजनक प्रदर्शन करके टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कुछ अनुभवी खिलाड़ी जो इस वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे का आगे भी टीम के साथ बने रह पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने शायद भारत के लिए अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल लिया है। एक नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिनके लिए यह वर्ल्ड कप शायद आखिरी साबित होगा।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: दो हिस्सों में बंटी है टीम इंडिया, रवि शास्त्री से खुश नहीं हैं खिलाड़ी - रिपोर्ट

#3 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को अपने करियर के ज़्यादातर समय में धोनी के मौजूद नहीं होने पर ही मैदान में आने का मौका मिला है। वर्ल्ड कप के लिए जब कार्तिक को ऋषभ पंत की जगह चुना गया था तो लोगों ने काफी सवाल खड़े किए थे और 3 मुकाबले खेलने के बाद कार्तिक ने उन सवालों को सही भी साबित कर दिया।

Ad

कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 रन बनाए थे तो वहीं सेमीफाइनल में उन्हें मैच जिताउ पारी खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह नाकाम रहे। कार्तिक को सेमीफाइनल में उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन मौका मिला था, लेकिन वह 25 गेंदों मेें 6 रन बनाकर आउट हो गए।

पंत ने वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाया और लगातार रन बनाए जिसके बाद वनडे टीम में पंत को कार्तिक पर तरजीह मिलना संभव है और कार्तिक का वनडे करियर लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 केदार जाधव

केदार जाधव
केदार जाधव

यह कहना सही होगा कि केदार जाधव काफी अनलकी रहे क्योंकि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया था, लेकिन उन्हें मुश्किल से ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका मिला। जाधव ने इस वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले और उन्हें मात्र 6 ओवर की गेंदबाजी करने का मौका मिला।

Ad

7 मैचों में जाधव ने एक अर्धशतक सहित कुल 80 रन बनाए और ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। भले ही जाधव को आने वाले मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाए, लेकिन अगले वर्ल्ड कप में उनके खेल पाने की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं।

फिलहाल जाधव 34 साल के हो चुके हैं और धीरे-धीरे उनका करियर अंत की तरफ बढ़ रहा है तो हम यह कह सकते हैं कि यह वर्ल्ड कप जाधव के लिए पहला और अंतिम वर्ल्ड साबित हो सकता है।

#1 महेन्द्र सिंह धोनी

एमएस धोनी
एमएस धोनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में प्रेशर में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 72 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला सके थे। धोनी ने इस वर्ल्ड कप में खेले 9 मैचों में 273 रन बनाए थे और भारत के लिए चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

Ad

हालांकि, धोनी 38 साल के हो चुके हैं और भले ही वह फिलहाल भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं उनका अगले वर्ल्ड कप में खेल पाना संभव नहीं है। फिलहाल धोनी का भविष्य क्या है इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता है, लेकिन सबको यह मालूम है कि धोनी सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं।

धोनी जैसे शानदार खिलाड़ी को हम अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप में खेलता देख सकते हैं, लेकिन ICC वर्ल्ड कप में अब धोनी को खेलते नहीं देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications