#2 केदार जाधव
यह कहना सही होगा कि केदार जाधव काफी अनलकी रहे क्योंकि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया था, लेकिन उन्हें मुश्किल से ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका मिला। जाधव ने इस वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले और उन्हें मात्र 6 ओवर की गेंदबाजी करने का मौका मिला।
7 मैचों में जाधव ने एक अर्धशतक सहित कुल 80 रन बनाए और ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। भले ही जाधव को आने वाले मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाए, लेकिन अगले वर्ल्ड कप में उनके खेल पाने की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं।
फिलहाल जाधव 34 साल के हो चुके हैं और धीरे-धीरे उनका करियर अंत की तरफ बढ़ रहा है तो हम यह कह सकते हैं कि यह वर्ल्ड कप जाधव के लिए पहला और अंतिम वर्ल्ड साबित हो सकता है।
Edited by Naveen Sharma