आईपीएल 2018 के पहले ही मैच में चोट की वजह से पूरी आईपीएल से बाहर रहे जाधव इंग्लैंड दौरे तक भी फिट नहीं हो पाए थे। उनकी जगह पर टीम में अम्बाती रायडू को मौका दिया गया था लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से वह भी इंग्लैंड नहीं जा सके। अंत में सुरेश रैना को दौरे पर जाने का मौका मिला गया। रैना ने वनडे सीरीज में 47 रन बनाये जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70 का ही रहा। जाधव बल्ले के साथ ही गेंद से भी विकेट चटका सकते हैं। साथ ही रैना की तरह तेज गेंदबाजी खेलना उनके लिए परेशानी का विषय भी नहीं है। इस परिस्थिति में साफ है कि एशिया कप में वह वनडे मैचों में वापसी कर ही लेंगे।
Edited by Staff Editor