2007 टी20 विश्व कप खेलने वाले 3 खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है 

भारतीय टीम टी20 विश्व जीतने के बाद जश्न मनाते हुए
भारतीय टीम टी20 विश्व जीतने के बाद जश्न मनाते हुए

#2 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

2004 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने टी20 करियर की शुरुआत भारत के 2006 में खेले गए पहले टी20 मैच के साथ की थी। कार्तिक 2007 में टी20 विश्व में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एमएस धोनी संभाल रहे थे। कार्तिक ने 4 मैचों की 3 पारियों में 28 रन बनाये थे। दिनेश कार्तिक ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है और उनकी नजर आगामी टी20 विश्व में भारतीय टीम में जगह बनाने पर है।

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। हालांकि अन्य बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण रोहित को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन रोहित ने इसके बाद आगे के मैचों में अपने बल्ले का जलवा दिखाया। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 88 रन बनाये थे और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 50 रन था। मौजूदा समय में रोहित भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Quick Links