क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक कप्तान की भूमिका काफी अहम होती है। कप्तान ही होता है जो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। कप्तान के ऊपर मैदान के अंदर और बाहर टीम को लीड करने की जिम्मेदारी होती है। जब भी कोई टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट या खिताब जीतती है तो उसका श्रेय कप्तान को ही दिया जाता है या फिर अगर हारती है, तब भी कप्तान पर ही सवाल खड़े किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले 3 खिलाड़ी
कई खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, एम एस धोनी, ग्रीम स्मिथ इन सभी ने कप्तान के तौर पर सफलता के नए आयाम स्थापित किए। जब कोई खिलाड़ी एक कप्तान के तौर पर लगातार अच्छा खेल दिखाता है तो उसे लंबे समय तक कप्तानी का मौका मिलता है। ऐसे में कई कप्तान ऐसे होते हैं जिन्हें लंबे समय तक कप्तान के तौर पर खेलने का मौका मिलता है। हम आपको 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं।
3.सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट को बदलने का श्रेय सौरव गांगुली को ही जाता है। एक ऐसे समय में जब टीम फिक्सिंग के आरोपों से घिरी हुई थी। क्रिकेट को लेकर चारों तरफ निराशा का माहौल था, ऐसे समय में सौरव गांगुली के रूप में एक ऐसा कप्तान भारत को मिला जिसने टीम की दिशा और दशा ही बदल दी। सौरव गांगुली ही वो कप्तान थे, जिसने टीम को निडर होकर खेलना सिखाया और विदेशों में भी जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी।
सौरव गांगुली ने 1999 से लेकर 2005 तक 147 मुकाबले कप्तान के तौर पर खेले। इस दौरान उनको 76 मुकाबलों में जीत मिली और 66 में हार का सामना करना पड़ा।