कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी 

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

1.एम एस धोनी

एम एस धोनी
एम एस धोनी

एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की है। एम एस धोनी की अगुवाई में भारत ने सबसे पहले 2007 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया। उसके बाद 2011 में 28 साल बाद वनडे का वर्ल्ड कप जीता। फिर आखिर में 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियस ट्रॉफी जीती।

एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने कई टूर्नामेंट्स और सीरीज में जीत हासिल की और वे भारत के एक सबसे सफल कप्तान के तौर पर साबित हुए। उन्होंने 2007 से लेकर 2018 तक कप्तान के तौर पर अपने करियर में 200 वनडे मुकाबले खेले और 110 में जीत हासिल की और 74 में हार का सामना करना पड़ा।

एम एस धोनी दुनिया के उन टॉप 3 कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने 200 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है।

Quick Links