फैज फजल
फैज फजल ने भारत के लिए साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था। जिसमें उन्होंने नाबाद 55 रन की शानदार पारी भी खेली थी।
अगर कोई भी खिलाड़ी नाबाद अर्धशतक लगाता है, तो उसे अगले मैच में आसानी से प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, लेकिन इस मैच के बाद से उन्हें कभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला।
वह घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें 2016 के बाद से अबतक भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
भरत रेड्डी
1978 में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले भरत रेड्डी को सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
उन्होंने भारतीय टीम के लिए 3 वनडे मैच भी खेले। जिसमे उन्होंने कुल 11 रन भी भारतीय टीम के लिए बनाये और एक बार भी विपक्षी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए थे।
उन्होंने साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 8 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 3 रन की पारियां खेली थी। लेकिन इन नाबाद पारियों के बावजूद उन्हें भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे खेलने का ही मौका मिला।1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आ पाई थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।