इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 अब सिर्फ आठ महीने बचे हैं और सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए तैयारी कर रही है। आपको बता दें इस विश्व कप में दस टीमें खेलेंगी। वनडे रैंकिंग की बात करें तो भारत इस समय दुनिया की दूसरी रैंकिंग वाली टीम है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो भारत का इंग्लैंड में एक प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में 1983 का विश्वकप जीता था। इसके अतिरिक्त, भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी वहां जीती थी। इसलिए, भारत के पास अगले वर्ष विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है। अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें नियमित खिलाड़ियों के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए, उन्हें अगले वर्ष होने वाले विश्व कप से पहले आज़माया जाना चाहिए। तो आइये जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में: मोहम्मद सिराज मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ समय से एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अपनी अनूठी पहचान बनाई है। सिराज को साल 2017 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ शामिल किया था, जहां उन्होंने 6 मैचों में खेलते हुए 10 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल सीज़न 2018 में आरसीबी ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया। अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते आने वाले समय में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में उनको अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले आज़माया जा सकता है। मयंक अग्रवाल मयंक अग्रवाल को घरेलू क्रिकेट में रन मशीन के तौर पर जाना जाता है। मयंक अग्रवाल ने 32 पारियों में 67.56 की औसत से 2162 रन बनाये हैं। रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे तक मयंक अग्रवाल ने हर टूर्नामेंट में रन बनाए हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के जरिए उन्हें नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। मयंक अग्रवाल वीरेंदर सहवाग की तरह एक विस्फोटक बल्लेबाज है लेकिन वर्तमान भारतीय टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन की नियमित जोड़ी के कारण उन्हें अभी तक मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे में, जब आगामी विश्व कप में एक साल से भी कम समय बचा है, भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें वनडे टीम में शामिल कर आज़मा सकता है। पृथ्वी शॉ पृथ्वी शॉ को भारत के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और निश्चित रूप से वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। उन्हें हाल ही में पहली बार इंग्लैंड दौरे की टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुना गया। इसके बाद उन्हें जल्द ही वनडे टीम में भी चुना जा सकता है। 18 साल की उम्र में ही पृथ्वी शॉ ने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। इसके अतिरिक्त, शॉ का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकार्ड असाधारण रहा है और उन्होंने इसमें 60 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में, अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए उन्हें भारत की वनडे टीम में शामिल कर आज़माया जा सकता है। लेखक: अविक दास अनुवादक: आशीष कुमार