पृथ्वी शॉ को भारत के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और निश्चित रूप से वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। उन्हें हाल ही में पहली बार इंग्लैंड दौरे की टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुना गया। इसके बाद उन्हें जल्द ही वनडे टीम में भी चुना जा सकता है। 18 साल की उम्र में ही पृथ्वी शॉ ने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। इसके अतिरिक्त, शॉ का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकार्ड असाधारण रहा है और उन्होंने इसमें 60 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में, अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए उन्हें भारत की वनडे टीम में शामिल कर आज़माया जा सकता है। लेखक: अविक दास अनुवादक: आशीष कुमार