हाल ही में भारत ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के हाथों 1-4 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया है। इस सीरीज में विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी सम्मान जनक प्रदर्शन नहीं कर पाया। बल्लेबाजी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिल्कुल नाकाम साबित हुआ तो वहीं गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाजों ने एकदम निराशाजनक प्रदर्शन को अंजाम दिया। अब भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाना चाहिए। #3 शिखर धवन कहने को शिखर धवन टीम इंडिया के शानदार सलामी बल्लेबाज के रूप में देखे जाते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शिखर धवन का बल्ला एक दम शांत रहा। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शिखर धवन हर पारी के दौरान संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। इंग्लैंड में हाल ही में हुई सीरीज में शिखर धवन ने 6 पारियों में 26.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 158 रन स्कोर किए। इस स्कोर के साथ अब बेशक शिखर धवन की टीम में जगह को लेकर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड से पहले इस साल के शुरू में हुए साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान भी शिखर धवन ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शिखर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन के अलावा किसी दूसरे युवा बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है। उनकी जगह पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है। #2 हार्दिक पांड्या हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में अपनी छवि एक ऑलराउंडर के तौर पर बनाई है लेकिन लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनके बस की बात नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हार्दिक को भी मौका दिया गया। जहां न तो बल्लेबाजी में उन्होंने कमाल दिखाया और नहीं गेंदबाजी में उनकी धार देखी गई। बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने 8 पारियों में 23.42 की औसत से 164 रन बनाए। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी पांड्या कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 24.70 की औसत से 10 विकेट हासिल किए। पांड्या ने तीसरे टेस्ट मैच में फाइव विकेट हॉल जरूर लिया लेकिन ऑवरऑल उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पांड्या को मौका नहीं दिया जाना चाहिए। #1 केएल राहुल जहां जब खिलाड़ी बेदम नजर आए वहां केएल राहुल का हाल भी कुछ खास नहीं था। इंग्लैंड के मैदान पर केएल राहुल भी फिसड्डी साबित हुए। केएल राहुल अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे और आसानी से अपना विकेट भी गंवाते रहे। केएल राहुल 14.12 की औसत से 8 पारियों में महज 113 रन ही स्कोर कर पाए। वहीं इंग्लैंड से पहले साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज में भी केएल राहुल को मौका दिया गया था। वहां भी केएल राहुल का प्रदर्शन काफी नीचे रहा। साउथ अफ्रीका में केएल राहुल ने 7.50 की औसत के साथ चार पारियों में 30 रन ही स्कोर किए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे में राहुल का चयन टेस्ट टीम के लिए नहीं किया जाना चाहिए। लेखक: अमेय वैद्य अनुवादक: हिमांशु कोठारी