Ad
जहां जब खिलाड़ी बेदम नजर आए वहां केएल राहुल का हाल भी कुछ खास नहीं था। इंग्लैंड के मैदान पर केएल राहुल भी फिसड्डी साबित हुए। केएल राहुल अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे और आसानी से अपना विकेट भी गंवाते रहे। केएल राहुल 14.12 की औसत से 8 पारियों में महज 113 रन ही स्कोर कर पाए। वहीं इंग्लैंड से पहले साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज में भी केएल राहुल को मौका दिया गया था। वहां भी केएल राहुल का प्रदर्शन काफी नीचे रहा। साउथ अफ्रीका में केएल राहुल ने 7.50 की औसत के साथ चार पारियों में 30 रन ही स्कोर किए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे में राहुल का चयन टेस्ट टीम के लिए नहीं किया जाना चाहिए। लेखक: अमेय वैद्य अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor