3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए

#2 शिखर धवन

शिखर धवन इस वक़्त ज़बरदस्त फ़ॉम में चल रहे हैं, उन्होंने टीम इंडिया को कई मौकों पर मुश्किल हालात से बाहर निकाला था। वो अकसर भारतीय टीम के जीत के सूत्रधार बने हैं। सीमित ओवर के खेल में उनको रोक पाना किसी भी विपक्षी टीम के लिए काफ़ी मुश्किल होता है। हाल के वर्षों में उनकी तक़नीक और क़्लास में काफ़ी सुधार देखने को मिला है जो टीम इंडिया के लिए मैच जिताउ साबित हो रहा है। इन ख़ूबियों के बावजूद कुछ ऐसी कमियां हैं जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाता है। उनके लिए इंग्लैंड के मैदान पर बड़ी पारियां खेलने में मुश्किल आ सकती है। टीम इंडिया के लिए धवन के अलावा मुरली विजय, केएल राहुल भी काफ़ी अहम खिलाड़ी हैं, इन में से कोई 2 ही बल्लेबाज़ पारी की शुरुआत कर सकता है। ऐसे में धवन को इन बाक़ी 2 खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया के कप्तान की कोशिश होगी की ओपनर बल्लेबाज़ ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाएं जिससे मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों को आसानी हो। इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में धवन का औसत महज़ 20.33 है, लेकिन पिछले साल इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफ़ी मे उनका प्रदर्शन कमाल का था। बाएं हाथ के ये खिलाड़ी थोड़ी मेहनत करें तो विपक्षी टीम को घुटनों पर ला सकते हैं। धवन के लिए ये ज़रूरी है कि कुछ वक़्त इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में बिताएं जिस से उनके प्रदर्शन में और सुधार आ सके।