3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए

#1 हार्दिक पांड्या

साल 2011 के इंग्लैंड दौरे के वक़्त टीम इंडिया को पेस बॉलिंग ऑलराउंडर्स की तलाश थी। ऐसे वक़्त में टीम में प्रवीण कुमार को मौका दिया गया जो उस वक़्त चोट से उबरकर वापस आए थे, कुमार ने अपनी क्षमता के हिसाब से गेंदबाज़ी की थी, लेकिन वो बल्लेबाज़ी के मामले में नाकाम रहे। यूपी के इस खिलाड़ी को अपनी बल्लेबाज़ी तकनीक का पूरा फ़ायदा नहीं मिल सका। हांलाकि एक मैच में प्रवीण ने 17 गेंदों में 40 रन की पारी खेली थी, मगर वो चार दिन की चांदनी साबित हुए। काफ़ी खोजनबीन के बाद टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या जैसा पेस बॉलिंग आलराउंडर मिला है, वो टेस्ट टीम के लिए पूरी तरह फिट हैं, उनको एक बार सफ़ेद जर्सी में मौका ज़रूर मिलना चाहिए। इंग्लैंड के हालात में पांड्या को गेंद स्विंग कराने में आसानी हो सकती जो टीम इंडिया में लिए बेहद ज़रूरी है। पिछ 1 साल मे पांड्या की गेंदबाज़ी में ज़बरदस्त सुधार देखने को मिला है। वो कई मौक़ों पर अपनी गेंद की रफ़्तार बढ़ा लेते हैं। उनकी बल्लेबाज़ी भी टीम इंडिया के काफ़ी काम आती है और निलचे क्रम में बैटिंग करते हैं और टीम की रन संख्या में ज़रूरी योगदान देते हैं। इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है ऐसे में उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलकर अनुभव हासिल करना चाहिए। लेखक- शिव धवन अनुवादक- शारिक़ुल होदा