3 Indian players career is in danger after IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमें तैयार कर ली हैं। हालांकि, इस दौरान बहुत से खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा। खास तौर से कुछ ऐसे भारतीय नहीं बिके जिन्होंने पिछले सीजनों में अच्छी रकम हासिल की थी। ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर जिनका नीलामी के बाद अब करियर खतरे में पड़ सकता है।
#3 नवदीप सैनी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैनी जब 2019 में पहली बार IPL खेले थे तभी उन्होंने प्रभावित करना शुरू कर दिया था। उनकी गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि 2021 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले, लेकिन फिर उनकी गेंदबाजी की धार कम होने लगी और वह जल्द ही टीम से भी बाहर हो गए।
सैनी पिछले IPL में बिके जरूर थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने 2023 सीजन में भी केवल तीन ही मैच खेले थे। 32 साल के हो चुके सैनी को इस बार किसी ने खरीदा नहीं है और भारतीय टीम के दरवाजे भी उनके लिए बंद हो गए हैं।
#2 शार्दुल ठाकुर
2022 और 2023 सीजन में लगातार दो अलग-अलग टीमों द्वारा 10.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए शार्दुल को इस बार किसी ने नहीं खरीदा। 33 साल के शार्दुल लगभग एक साल से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं। पिछले सीजन उन्होंने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नौ मैचों में पांच विकेट हासिल किए थे। इस सीजन वह लगातार मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई खरीदने वाला नहीं मिला।
#1 पृथ्वी शॉ
एक समय पर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंदर सहवाग को मिश्रण कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ का करियर बुरी तरह नीचे आया है। शॉ को मुंबई की रणजी टीम तक से बाहर कर दिया गया था। भले ही वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें IPL में किसी ने नहीं खरीदा। 2018 से लेकर 2024 तक शॉ लगातार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे। पिछले तीन सीजन दिल्ली ने उन्हें हर बार 7.5 करोड़ रूपये दिए थे।
19 साल की उम्र में ही टेस्ट डेब्यू करने वाले शॉ लगभग साढ़े तीन साल से इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं।