#1 युवराज सिंह
युवराज सिंह वो नाम है जो भारतीय वनडे इतिहास में हमेशा बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। वो आईसीसी वर्ल्ड टी-20 और वर्ल्ड कप 2011 में भारत की ख़िताबी जीत के हीरो रहे हैं। साल 2011 के वर्ल्ड कप में उन्हें 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। युवी के लिए निराशा की बात ये रही कि साल 2015 के वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में उनका चयन नहीं किया गया था। साल 2017 में उन्होंने वापसी की और ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन वो दोबारा टीम से बाहर हो गए। वो अब तक वनडे में वापसी का इंतेज़ार कर रहे हैं। इस साल का आईपीएल युवी के लिए काफ़ी अहम था। वो पंजाब टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन वो मौके का फ़ायदा नहीं उठा पाए। उनका प्रदर्शन बेहद बुरा रहा, ऐसे में वो शायद ही दोबारा टीम इंडिया के लिए खेल पाएं। लेखक- वरुण देवनाथन अनुवादक- शारिक़ुल होदा