श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम की बल्लेबाजी ज्यादातर टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाजों पर निर्भर करती है और जब भी ये बल्लेबाज बड़े रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो ज्यादातर मैचों में टीम हार जाती है।
श्रेयस अय्यर के टीम में आने के बाद से भारतीय टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिली है। अगर टी20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में टॉप-ऑर्डर फेल होता है तो अय्यर मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को मुश्किलों से निकाल सकते हैं। साथ ही वह जरूरत पड़ने पर लंबे-लंबे शॉट्स भी लगा सकते हैं। इसीलिए मध्यक्रम में श्रेयर की भूमिका काफी अहम है।
रोहित शर्मा
भारत के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। 2019 वर्ल्ड कप में भी हिटमैन से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था और उस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 शतक लगाए थे।
रोहित अपना शानदार फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रख सकते हैं। वो टी20 में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं और वह बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं।