3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें अब लंबे समय तक टी20 टीम से निकालना मुश्किल होगा

टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते श्रेयस अय्यर
टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते श्रेयस अय्यर

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं हाल ही में बांग्लादेश के साथ संपन्न हुई टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वह टी20 करियर का पांचवा शतक जड़ने से चूक गए थे।

रोहित शर्मा ने अभी तक अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 101 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 137.8 के स्ट्राइक रेट और 32.10 के औसत से कुल 2539 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में यह भी कहा जा सकता है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी रोहित शर्मा के ही कंधों पर टिकी है। ऐसे में उन्हें अब लंबे समय तक भारतीय टी20 टीम से बाहर करना मुश्किल होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links