3 Players Will Be Missed In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे प्लेयर जिनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है उनको सेलेक्ट किया गया है। हालांकि कुछ दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टीम में जगह बनाने से चूक गए। इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। जबकि दिग्गज प्लेयर जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए। उनकी कमी तो चैंपियंस ट्रॉफी में काफी खलने वाली है।
हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी कमी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को काफी खल सकती है।
3.मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं किया गया है। इसकी बजाय अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा का चयन तेज गेंदबाजों के तौर पर किया गया है। सिराज के पास गेंद को स्विंग कराने की क्वालिटी है। अगर विकेट से मदद मिलती है तो फिर वो काफी खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं। वो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन नहीं हुआ है और इसी वजह से उनकी कमी टीम इंडिया को काफी खल सकती है। सिराज को ट्रैवलिंग सब्सीट्यूट में जरूर रखा गया है।
2.शिवम दुबे
शिवम दुबे जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम का वो भी हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए टी20 में अच्छा किया है और इस वक्त फॉर्म में भी थे। हालांकि टीम में उनकी जगह नहीं बना पाई। अगर शिवम दुबे भारतीय स्क्वाड का हिस्सा होते तो फिर निचले क्रम में काफी अच्छी तरह से मैच को फिनिश कर सकते थे। इसके अलावा वो गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते थे।
1.जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह को इस वक्त अगर भारत का सबसे बड़ा मैच विनर कहा जाए तो इसमें कोई गलती नहीं होगी। उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत ही बड़ा झटका है। बुमराह की इंजरी की वजह से भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के चांस थोड़े कम हो गए हैं। उनकी कमी टीम इंडिया को काफी ज्यादा खलने वाली है।