क्रिकेट इतिहास में अब तक कई ऐसे ऑलराउंडर हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को मैच जिताया है। अगर किसी टीम में 2-3 बढ़िया ऑलराउंडर्स हैं तो वो टीम काफी संतुलित बन जाती है। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो पार्ट टाइम गेंदबाज होते हैं लेकिन नाजुक मौके पर विकेट निकालकर टीम को मैच जिता देते हैं।
भारत ने अभी तक 2 वर्ल्ड कप अपने नाम किए हैं और इन दोनों में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का काफी योगदान था। अहम मौकों पर ऑलराउंडर खिलाड़ी काफी काम आते हैं और बड़े टूर्नामेंट जीतने में इनका काफी योगदान होता है। तो इस कड़ी में आइए जानते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्होंने एक वनडे सीरीज में 10 विकेट चटकाने के अलावा 250 से ज्यादा रन भी बनाए।
ये भी पढ़ें: एक ही वनडे मैच में शतक और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 खिलाड़ी
एक ही वनडे सीरीज में 10 विकेट और 250 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
3.युवराज सिंह
इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह तीसरे नंबर पर हैं। युवराज सिंह भारतीय टीम के लिए एक जबरदस्त ऑलराउंडर थे। उन्होंने कई मुकाबले अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को जिताए। युवराज सिंह ने हमेशा टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई और मैच जिताए। वहीं गेंदबाजी में भी जरुरत पड़ने पर अहम मौकों पर विकेट चटकाए।
युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अगर भारतीय टीम ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था तो उसमें युवराज सिंह का योगदान सबसे अहम था। युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलते हुए 362 रन बनाए थे और 15 विकेट चटकाए थे। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।